Monday, May 12, 2025

शादी समारोह में तबीयत बिगड़ी, युवक की हुई मौत

Share

गुरुआ थाना क्षेत्र के पिरवां गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की देर रात गया शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के पिरवां गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की देर रात गया शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. पिरवां गांव में शव पहुचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, पिरवां गांव के रहनेवाले ग्रामीण चिकित्सक डॉ किशोरी प्रसाद दांगी के छोटे भाई उमारंजन प्रसाद दांगी अहमदाबाद के एक कंपनी में काम कर अपने परिवार का जीविका चला रहे थे. इस बीच किसी काम से वह छुट्टी लेकर घर आये. इस दौरान एक शादी समारोह से बांकेबाजार होते हुए घर आ रहे थे. बांकेबाजार में ही तबीयत खराब हो गयी. आसपास के लोग व परिजनों ने उपचार के लिए गया भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत शनिवार की रात हो गयी. युवक का शव गांव में पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. दो बेटी व एक बेटा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ो की संख्या में शुभ चिंतक मृतक के घर पहुंच गए. जिनका अंतिम संस्कार गुरुआ के भुरहा में किया गया. इधर, इनके शव यात्रा में सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिह, सत्येंद्र प्रसाद ,राजीव कुमार, प्रेमकुमार विद्यार्थी व गौरव कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Table of contents

Read more

Local News