खरसावां की बिटापुर पंचायत के तेंतुलटांड गांव में जहरीले सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में पिंटू को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने एंटीवेनम इंजेक्शन लगाते हुए उसका उपचार शुरू किया. इसके बावजूद सर्पदंश से पीड़ित पिंटू उरांव की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.
खरसावां की बिटापुर पंचायत के तेंतुलटांड गांव में जहरीले सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार तड़के चार बजे के आस पास की बतायी जा रही है. शनिवार की रात तेंतुलटांड़ गांव के पिंटू उरांव (23) अपने कमरे में जमीन पर सोया था. इस दौरान अहले सुबह तड़के चार बजे के आसपास एक चिती सांप ने पिंटू के कान के पास डंस लिया. सांप के डंसते ही पिंटू नींद से जाग गया. उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी.
सरायकेला सदर अस्पताल में लगा एंटीवेनम
इसके बाद परिजन आनन-फानन में पिंटू को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने एंटीवेनम इंजेक्शन लगाते हुए उसका उपचार शुरू किया. इसके बावजूद सर्पदंश से पीड़ित पिंटू उरांव की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.
जमशेदपुर पहुंचने से पहले हो गयी पिंटू की मौत
परिजन उसे लेकर जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल गये. अस्पताल पहुंचने से पहले ही पिंटू उरांव ने दम तोड़ दिया. तेंतुलटांड़ के स्व परशुराम उरांव के पूत्र पिंटू उरांव का विवाह करीब दो सप्ताह पहले ही हुआ था. सर्पदंश से पिंटू उरांव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है.