: बिहार के नवादा जिले में एक युवक की शादी से एक दिन पहले मौत हो गई. हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के केसरिया गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप की लाश गुरुवार को बरामद हुई. शुरुआती जांच के में पता चला कि युवक पिछले दो मार्च से घर से लापता था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिवार को गुरुवार को अचानक अचानक सूचना मिली कि बालगंगा के पास एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजनों ने युवक के शव की शिनाख्त की.
तीन मार्च को थी युवक की शादी
मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि उसकी (संदीप) शादी तीन मार्च को होनी थी. शादी की तैयारियों के लिए वह दो मार्च को कपड़ा खरीदने के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा. परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शंकर ने कहा कि आज (गुरुवार) अचानक सूचना मिली कि बालगंगा के पास एक युवक की लाश पड़ी है.
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं
सूचना मिलने के बाद जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी थी. बताया गया कि शव के पास से एक दवा की बोतल मिली है. फिलहाल घटना को लेकर कारण सामने नहीं आया है. युवक ने आत्महत्या की तो क्यों की या फिर किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप दिया है यह जांच के बाद पता चलेगा. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है.