Wednesday, February 26, 2025

शादी की खुशी मातम में बदली! बारात जा रही बस और टैंकर की टक्कर में दूल्हे के भाई समेत 4 की मौत

Share

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार रात NH-28 पर बारात लेकर जा रही सिटी राइड बस और दूध टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार रात NH-28 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बारात लेकर जा रही सिटी राइड बस और दूध टैंकर की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसा इतना भयावह की बस मौके पर ही पलटी

यह बस तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर से समस्तीपुर के देसुआ पतैली बारात लेकर जा रही थी. जैसे ही बस गांव से कुछ किलोमीटर आगे बढ़ी, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के पास अचानक सामने से आ रहे दूध टैंकर से भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि बस मौके पर ही पलट गई, और दूध टैंकर आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है:

  • आदित्य कुमार (उमेश दास के बेटे)
  • सौरभ कुमार (चमथा निवासी)
  • गौरव कुमार (चमथा निवासी)
  • अमन कुमार (काजी रसलपुर निवासी, सिकंदर दास के बेटे)

मृतक आदित्य कुमार दूल्हे का भाई था, जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गई.

पुलिस जांच में जुटी, टैंकर चालक फरार

घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और टैंकर का ड्राइवर व खलासी फरार हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत

दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जिससे कई जिंदगियां बच सकीं. प्रशासन ने भी घायलों को जल्द से जल्द उचित चिकित्सा सुविधा दिलाने की व्यवस्था की. यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर बिहार में सड़क सुरक्षा और लापरवाही से होने वाले हादसों पर सवाल खड़े कर रहा है. प्रशासन को इस ओर कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Read more

Local News