Wednesday, March 26, 2025

 शशांक सिंह ने शानदार कैच ले सुदर्शन को भेजा पवेलियन, गुजरात ने खोया दूसरा विकेट

Share

आईपीएल 2025 का पांचवां गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।

आईपीएल 2025 का पांचवां गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात को 244 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन बटोरे। श्रेयस अय्यर (97) अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। शशांक सिंह 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read more

Local News