Tuesday, April 15, 2025

शव से लिपटकर रोता रहा मासूम, नहीं पता था मां की हो गई है मौत

Share

खूंटी में एक महिला का शव मिला है. वहीं शव से लिपटकर एक अबोध बालक रोते हुए पाया गया है.

खूंटी: जिले के मुरहू में एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. एक महिला के शव से लिपटकर एक साल का मासूम रो रहा था. उसे पता भी नहीं था कि अब उसकी मां दुनिया में नहीं रही. बच्चे की रोने की आवास सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर उनका कलेजा पसीज गया. ग्रामीणों ने पुलिस फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, मुरहू थाना क्षेत्र के कुंजला में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. मुरहू थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा पथ से लगभग एक किलोमीटर के दायरे में यह घटनास्थल है.

पुलिस के अनुसार मुरहू थाने को दोपहर ढाई बजे के करीब स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुंजला स्तिथ एक घर के बगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है और शव से लिपट कर रख अबोध बच्चा रो रहा है. सूचना पर मुरहू थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही सीडब्ल्यूसी को सूचना देकर बच्चे को भी अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला दो-तीन दिनों से क्षेत्र में बच्चे के साथ दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोगों ने समझा कि महिला आसपास की रहने वाली है, लेकिन रविवार दोपहर जब बच्चे की रोने की आवाज लगातार आने लगी तो लोग घरों से निकले तो देखा कि एक घर के बगल में महिला मृत अवस्था में पड़ी है और उससे लिपट कर एक बच्चा रो रहा है. यह नजारा देख लोग भावुक हो गए और पुलिस को सूचना दी.

इस संबंध में मुरहू थाना प्रभारी राम देव यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कुंजला पहुंच महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि एक साल का एक बच्चे को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे को बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सूचना देते हुए उसे अस्पताल भेजा गया है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.

उन्होंने बताया कि मृत महिला अज्ञात है और उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि महिला की मौत कैसे हुई है.

Read more

Local News