बांका में शराब के साथ राजस्थान और पंजाब के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करीब 12 लाख रुपए की शराब भी जब्त किया है.
बांका के बौंसी पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर 3768 विदेशी शराब की बोतल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त की गई 1324.44 लीटर अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में तस्करी के लिए प्रयुक्त की जा रही कार, एक पिकअप वाहन और पांच मोबाइल के साथ शराब को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के निर्देशन में टीम के द्वारा भलजोर बॉर्डर समीप शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है . थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर शराब को पंजाब से दरभंगा के कुशियारी स्थान ले जाने की फिराक में थे. गिरफ्तार तस्करों का संबंध राजस्थान और पंजाब से है
तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन और पांच मोबाइल जब्त
बिहार झारखंड के भलजोर बॉर्डर के समीप पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन को जब्त किया. इसके साथ-साथ तस्करी में शामिल राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत कोट थाना क्षेत्र के जोड़िया गांव के वार्ड नंबर एक निवासी कृष्ण अवतार के पुत्र अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार के पुत्र चंचल यादव और पंजाब के गुरदासपुर जिला अंतर्गत पैनी मियां थाना क्षेत्र के भैनी पसवल गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक विनयकांत के साथ-साथ कांस्टेबल चंदन कुमार, भोला कुमार, दयाराम यादव सहित अन्य शामिल थे.
तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
मामले में पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों से कड़ी पूछताछ की गई है. जिसमें और भी अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की बड़ी खेप झारखंड से भलजोर चेक पोस्ट के रास्ते ले जाने की तैयारी की जा रही थी. लगातार पुलिस के सख्त रवैया और चौकसी की वजह से अब तक लाखों रुपए की शराब बौंसी पुलिस के द्वारा जब्त की जा चुकी है.
