बिहार जैसे शराबबंदी वाले राज्य के स्कूल में जब खुद प्रिंसिपल ही शराब के नशे में मिले तो जाहिर है सवाल उठेंगे. ड्राई स्टेट में ऐसा मामला सामने आना वाकई हैरान करने वाला है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और सभी सरकारी कर्मचारियों को इसे पूरी ईमानदारी से पालन करने की शपथ भी दिलाई गई है. इसके बाद भी बिहार के मोतिहारी जिले में बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. कुड़वाचैनपुर थाना इलाके के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, खरुही में स्कूल के प्रिंसिपल रामसोगार्थ महतो शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे. लड़खड़ाते हुए जब वो स्कूल में घुसे तो बच्चों और वहां मौजूद स्टाफ को पहले तो कुछ समझ ही नहीं आया. बाद में सबको पता चला कि वे नशे में हैं. जिसके बाद से पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
माता-पिता की शिकायत पर किया गया गिरफ्तार
बच्चों ने जब प्रिंसिपल की हालत देखी तो उन्होंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर में कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए और गुस्से में हंगामा करने लगे. इसके बाद मामले की जानकारी थाने को दी गई. अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर प्रिंसिपल को हिरासत में लिया.
मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि की गई
पुलिस टीम तुरंत स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक ढाका थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव के रहने वाले हैं. मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हो गई है. बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में सरकारी कर्मचारी के नशे में स्कूल आना गंभीर मामला है. पुलिस ने शराबबंदी कानून यानी एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.-
