अधिकारियों को पत्र लिखकर एक व्यक्ति ने कुत्तों से बचाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
पलामूः पलामू में एक व्यक्ति ने अधिकारियों को पत्र लिखकर पालतू कुत्तों से बचाने की गुहार लगाई है. व्यक्ति फरवरी महीने से ही पलामू के विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिख रहा है. दरअसल, पूरा मामला मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हमीदगंज से जुड़ा हुआ है. व्यक्ति ने मेदिनीनगर नगर निगम और सदर एसडीएम को पत्र लिखा है.
व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र पुलिस के पास पहुंचा है. व्यक्ति ने पत्र में लिखा है कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने विदेशी नस्ल के तीन कुत्ते पाल रखे हैं. तीनों कुत्तों से स्थानीय मोहल्ले वासियों को डर लगता है. साथ ही कभी-कभी कुत्ते रोड पर गंदगी भी फैलाते हैं. कुत्तों को बाहर निकालने का विरोध किया जाता है तो मालकिन के द्वारा कुत्तों को छोड़ दिया जाता है. व्यक्ति ने पूरे मामले में नगर निगम और प्रशासन से कार्रवाई का आग्रह किया है.
व्यक्ति के द्वारा कुछ सप्ताह पहले नगर निगम को पत्र लिखा गया था. पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू की है. जांच की जिम्मेवारी एक एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.
कुछ दिनों पहले मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा के इलाके में कुत्ता को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई थी. इस मारपीट की घटना में कई लोग जख्म हुए थे. जिसके बाद दोनों पक्ष के द्वारा मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई थी.