व्यवसायी से पैसे छीनने वाले मकेर के थानाध्यक्ष को एसपी ने बर्खास्त कर दिया. रवि रंजन इस मामले में पिछले 11 जनवरी को ही निलंबित कर दिये गये थे.
स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रुपये वसूलने के मामले में सारण के मकेर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को डीआइजी नीलेश कुमार कुमार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है. रवि रंजन इस मामले में पिछले 11 जनवरी को ही निलंबित कर दिये गये थे. उनके निलंबन के बाद एसपी डॉ कुमार आशीष ने कड़ी कार्रवाई के लिए डीआइजी से अनुशंसा की थी.
जानें मामला
गौरतलब है कि पिछले 10 जनवरी को मकेर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार गुप्ता को धमका कर 32 लाख रुपये छीन लिया गया था. इस मामले की जांच के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार एवं गृहरक्षक चालक अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा डीआइजी से की थी. एसपी ने बताया कि इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह चालक अनिल कुमार सिंह की सेवा समाप्त करने के लिए डीएम को अनुशंसा भेजी जा चुकी है.