मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक तरफ परिजनों का कहना है कि गला दबाकर हत्या की गयी है, तो दूसरी ओर पत्नी का कहना था कि पति ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की है.
बिहार के जहानाबाद में एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हो गयी. जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव के 25 वर्षीय रामप्रसाद बिंद की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक तरफ परिजनों का कहना है कि गला दबाकर हत्या की गयी है, तो दूसरी ओर पत्नी का कहना था कि पति ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की है.
भाई का ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप
जनकारी के अनुसार राम प्रसाद बिंद लुधियाना में काम करता था. कुछ दिन पहले अपने गांव आया था. बुधवार की शाम अपनी साली के यहां नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गया था, लेकिन वहां से उनका शव ऑटो पर लादकर मीरगंज लाया गया. शव देख भाई ने शकुराबाद थाने को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान भाई ने कहा कि रामप्रसाद बिंद की हत्या उसकी पत्नी और ससुराल के लोगों ने मिलकर की है और शव को ऑटो पर लादकर गांव भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
भाई की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर खुदागंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई खुदागंज थाना करेगी. फिलहाल, आरोपितों से पूछताछ जारी है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.