Sunday, May 25, 2025

विवाहिता की हत्या की करायी प्राथमिकी

Share

श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र रामबन गांव में 20 मई को विवाहिता खुशबू कुमारी उम्र 35 वर्ष पिता धर्मदेव शाही ग्राम हरका मान शाही की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है.

डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र रामबन गांव में 20 मई को विवाहिता खुशबू कुमारी उम्र 35 वर्ष पिता धर्मदेव शाही ग्राम हरका मान शाही की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरकामन शाही गांव निवासी धर्मदेव शाही ने श्यामपुर भटहां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति राजीव कुमार सिंह, सास उर्मिला देवी, ननद रागनी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया है. श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है. अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव कुमार सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. पिछले दिनों दिल्ली से घर आया था. मुजफ्फरपुर में जमीन लेने के लिए तैयारी में था. राजीव अपनी कमाई की जमा पूंजी खुशबू कुमारी को देते आ रहा था. मुजफ्फरपुर में जमीन की बात होने के बाद पैसा देने के लिए पत्नी से मांगा तो पत्नी ने पैसा का हिसाब नहीं दी. पूछने पर कुछ भी जवाब न दे पा रही थी. अचानक 20 मई की रात्रि को खुशबू कुमारी ने सुसाइड कर ली. पति राजीव कुमार और दोनों बच्चे अपने संबंधित के यहां गए हुए थे. बड़ी बच्ची को दिल्ली में ही थी. घर पर वृद्ध माता-पिता थे. यह घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Table of contents

Read more

Local News