दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी है. विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. उसके बाद से वनडे में कोहली का यह पहला शतक है. इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
विराट कोहली ने लगाया 51वां वनडे शतक
आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया है. वह वनडे क्रिकेट में दुनिया भर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली का शतक तब आया, जब भारत पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 242 रनों का पीछा कर रहा था.
विराट कोहली इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने तीन नंबर पर आकर शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया. विराट ने 111 बॉल में 7 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने 62 बॉल में 4 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे. उनकी 100 रनों की नाबाद पारी ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
विराट कोहली ने नाम दर्ज हुए 2 बड़े रिकॉर्ड
इस मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसके साथ ही विराट भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके नाम कुल वनडे में 158 कैच दर्ज हो गए हैं. इन दो बड़े रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली ने बता दिया है कि वह बड़े टूर्नामेंट के प्लेयर हैं.
कोहली ने आईसीसी इवेंट में हासिल किया बड़ा मुकाम
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में यह उनका पहला शतक था. इसके अलावा आईसीसी इवेंट्स में उनके नाम छह शतक हैं.
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए. भारत ने 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर 242 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62, मोहम्मद रिजवान 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
भारत की ओर से विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने 20 और शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा खुशदिल शाह और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया.