Sunday, February 23, 2025

विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी के राजू ने विधायकों को कई निर्देश दिए.

Share

Congress Legislature Party meeting

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से आहूत है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की बैठक रांची के सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहे.

बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के साथ विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक निशात आलम, विधायक श्वेता सिंह, रामचंद्र सिंह चेरो, सोनेराम सिंकू, ममता देवी समेत कई अन्य विधायक शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने सभी कांग्रेस विधायकों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान हर दिन पार्टी विधायकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए.

‘विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार’

वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. बजट सत्र के दौरान धन विधेयक पर कभी भी मतदान हो सकता है, इसलिए बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के सभी विधायकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि आज की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी सदन में अपने और इंडिया ब्लॉक के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाकर सदन और सरकार को जगाएगी.

‘झारखंड में भी हो जातीय जनगणना’

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि पार्टी चाहती है कि तेलंगाना की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना हो ताकि समाज के हर वर्ग का सामाजिक-आर्थिक आंकड़ा उपलब्ध हो और सरकार उसके अनुसार नीतियां बना सके.

Read more

Local News