चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने तेज रफ्तार से गिल्लियां बिखेकर एक बेहतरीन स्टंपिंग को अंजाम दिया.
चेन्नई : चेन्नई: 43 साल की उम्र में भी भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का मैजिक देखने को मिल रहा है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 8वें मैच में स्टंप के पीछे अपनी तेज तर्रार रिफ्लेक्स का जलवा दिखाया है.
धोनी ने सूर्या के बाद साल्ट को बनाया शिकार
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में धोनी का जलवा दिखा, जब नूर अहमद की गेंद पर आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट को शॉट लगाने गए और धोनी ने पलक झपकते ही गिल्लियां हवा में बिखेर दीं. साल्ट 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. इससे पहले मुंबई के खिलाफ धोनी ने नूर अहमद की ही गेंद पर सूर्य कुमार यादव को आउट किया. धोनी ने इन दोनों खिलाड़ियों के पलक झपकते ही आउट कर दिया. इसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
इरफान पठान ने की धोनी की स्टंपिंग की तारीफ
इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘सबसे तेज हाथ धोनी’. एमएस की इस स्टंपिंग को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. इसके बाद से ही धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मैच में रजत पाटीदार के 51 और टिम डेविड के नाबाद 22 रनों की बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट पर 196 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं.