Monday, April 28, 2025

वाहन की छत से गिर कर अधेड़ की मौत

Share

वाहन की छत से गिर कर अधेड़ की मौत

कामडारा. कोयल नदी स्थित बालाघाट पुल के समीप सवारी वाहन की छत से गिरने के कारण विनय ओहदार (32) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस शव को कब्जे में कर लिया है. उसके शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार मृतक प्रखंड क्षेत्र के गांव चंदाटोली का निवासी है. बताया जा रहा है कि मृतक विनय ओहदार के कुछ रिश्तेदार एक सवारी वाहन में सवार होकर खूंटी की ओर महाबुआंग थाना क्षेत्र के गांव रबय में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बीच रास्ते में गांव चंदाटोली से मृतक विनय ओहदार भी उस वाहन की छत पर सवार होकर उक्त शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. परंतु गांव से मात्र तीन किमी की दूरी पर कोयल नदी स्थित बालाघाट के उस पार कामडारा-बानो मुख्य पथ पर एक मोड़ मे अनियंत्रित होकर वाहन के छत से नीचे गिर पड़ा और सिर पर चोट लगी. उसके रिश्तेदार उसी सवारी वाहन में लादकर सीएचसी कामडारा लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया, परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

दिव्यांग अमरनाथ ने लगायी मदद की गुहार

पालकोट. थाना क्षेत्र के पीरहा चट्टान निवासी अमरनाथ नगेशिया बीते दो साल पूर्व बाइक से गिरने से दिव्यांग हो गया हैं. पीड़ित ने बताया कि आज से दो साल पूर्व पालकोट प्रखंड मुख्यालय बाजार आया था और गांव लौटने के दौरान झोरीबांध के समीप गिरने से घायल हो गया. तब से आज तक पूर्ण रूप से विकलांग हो गया. शारीरिक रूप से कुछ भी नहीं कर सकता. उसने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. मैं गरीब तबके से हूं. फिलहाल पालकोट डोकाटोली में किराये के मकान में रहता हूं और पत्नी रोजाना मजदूरी कर परिवार का पोषण कर रही है. प्रशासन से आर्थिक मुआवजा के साथ इलाज की व्यवस्था, दिव्यांग पेंशन व ट्राइसाइकिल की मांग की है.

Table of contents

Read more

Local News