Tuesday, April 29, 2025

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान के लिए 108 मिलियन अमरीकी डॉलर की अतिरिक्त धनराशि मंजूर की है.

Share

नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में महिलाओं और लड़कियों की आवश्यक सेवाओं और आर्थिक अवसरों तक पहुंच बढ़ाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए 108 मिलियन अमरीकी डॉलर की अतिरिक्त धनराशि मंजूर की है.

पख्तूनख्वा इंटिग्रेटेड टूरिज्म डेवलपमेंट (KITE) और खैबर पख्तूनख्वा ग्रामीण सुगम्यता परियोजना (KPRAP) का अनुमानित मूल्य क्रमश 30 मिलियन और 78 मिलियन अमरीकी डॉलर है.वर्ल्ड बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह धनराशि दोनों परियोजनाओं को मार्केट,नौकरियों, हेल्थ और शिक्षा सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए दी गई है, ताकि प्रांत की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति लचीलापन बढ़े.

ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड
रिपोर्ट के मुताबिक KPRAP के लिए जारी किए गए 78 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त फंड का इस्तेमाल ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करने, उन्हें पुनर्वासित करके सुरक्षित और जलवायु अनुकूल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने पर केंद्रित होगा. इससे स्कूलों, हेल्थ सर्विसेज और मार्केट सहित सेवाओं तक एक्सेस मिलने में सुधार होगा.

परियोजना के टास्क टीम लीडर मुहम्मद बिलाल परचा ने कहा, “यह परियोजना प्रांत में लोगों, विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आवश्यक सेवाओं और आर्थिक अवसरों तक उनकी पहुंच बढ़ेगी.”

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने में मिलेगी मदद
वहीं, KITE के लिए 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त फंड किया गया है, जो प्रांत के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने में मदद करेगा. इससे दो सड़कों का जीर्णोद्धार पूरा किया जाएगा और प्रांत के आसपास के प्राचीन पर्यटन स्थलों तक पहुंच में सुधार होगा. पाराचा ने कहा, “यह अतिरिक्त वित्तपोषण पाकिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विकास लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए विश्व बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.”

बता दें कि वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को यह फंड देनी की घोषणा ऐसे समय में की है, जब देश का जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव जारी है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जवाब में पाकिस्तान ने इंडियन एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

World Bank

Read more

Local News