Friday, April 4, 2025

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर JDU ने जताई खुशी, संजय झा ने जताया पीएम मोदी का आभार 

Share

वक्फ संशोधन बिल : लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ने बिल के पास होने पर खशी जताते हुए पीएम मोदी को बधाई है. उन्होंने कहा कि इस बिल का लाभ सबसे अधिक गरीब मुसलमानों को होगा.

वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा से पारित होने के बाद अब जेडीयू की भी प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर सामने आ गई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कहा कि यह वक्फ बिल अच्छे काम के लिए जाना जाएगा. उन्होंने इस बिल को लाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. 

राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा

लालू यादव ने वक्फ बिल को बताया था जरूरी : संजय झा

इस दौरान झा ने बिल पर हो रहे विपक्ष के विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी वक्फ बिल को जरूरी बता चुके हैं. साल 2010 में लालू प्रसाद यादव ने सदन में कहा था कि पटना के डाक बंगला की सारी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया गया है और मैं सरकार द्वारा वक्फ को लेकर लाए संशोधन का समर्थन करता हूं. झा ने दावा किया कि इस वक्फ बिल के आने से गरीब मुसलमानों का फायदा होगा.  

वक्फ बिल से होगा गरीब मुसलमानों को फायदा 

बातचीत के दौरान जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “मोदी सरकार 3.0 एक मजबूत सरकार है और इसे लेकर किसी को मन में कोई शंका नहीं पालनी चाहिए. देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट किया है. यह सरकार मजबूत है और इस सरकार में लोकसभा में लाया गया वक्फ बिल अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा. क्योंकि, अब तक जो लोग जिस मकसद के साथ वक्फ को दान देते हैं, उसकी सुविधा गरीबों को नहीं मिलती थी. वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा.”

सीएम नीतीश और संजय झा

Read more

Local News