लोहरदगा: जिले में फिर एक बार आसमान से मौत बरसी है. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना हुई है. इस घटना में पति की मौत हो गई है. जबकि पत्नी गंभीर है. महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
खेत से लौटने के दौरान हुई घटना
लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव में वज्रपात की घटना में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर हो गई है. महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव निवासी तपेश्वर उरांव के रूप में हुई है. इस घटना में तपेश्वर की पत्नी 35 वर्षीय राधिका उरांव गंभीर रूप से झुलस गई है. राधिका का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर सेन्हा थाना के सहायक अवर निरीक्षक जमशेद खान का कहना है कि वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उसकी पत्नी गंभीर है. शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यह घटना उस वक्त हुई, जब दंपती खेत से काम कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में दोनों आ गए. जिससे मौके पर ही तपेश्वर उरांव की मौत हो गई. जबकि राधिका उरांव गंभीर रूप से झुलस गई है.
स्थानीय ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद राधिका को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने राधिका का इलाज किया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करते हुए आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.