लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिरही भोक्ता बगीचा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला की उसके सौतेले बेटे ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हत्या के पीछे की वजह जानकर पुलिस और स्थानीय लोग भी हैरान हैं.
जब महिला की हत्या की गई, तब वह घर में अकेली थी. तभी वहां उसका सौतेला बेटा मौत बनकर पहुंचा. हत्या इतनी तेजी से की गई कि महिला को मदद के लिए चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला. घटना हिरही भोक्ता बगीचा रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां नागपुरी गायक कयूम रूमानी के बेटे इरफान अंसारी ने सोमवार की दोपहर अपनी 50 वर्षीय सौतेली मां के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सदर थाना पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर घटना के पीछे का कारण घरेलू विवाद लग रहा है. एसपी ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि नागपुरी गायक कय्यूम रूमानी की पत्नी कुलसुम खातून और उसके सौतेले बेटे इरफान अंसारी के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच सोमवार की दोपहर जब कुलसुम खातून घर में अकेली थी, तभी इरफान घर पहुंचा और पीछे से उसके सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.