Monday, March 10, 2025

लोहरदगा में एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद दिया. बाकी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव में एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कई लोग घायल भी हुए है. घायलों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

सड़क पार कर रहे थे बाराती

बताया जाता है कि सेरेंगहातु में एक विवाह समारोह था. जहां ग्रामीण आए हुए थे. लोहरदगा-भंडरा मुख्य पथ में लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार गांव चर्च मोड़ के समीप बाराती सड़क पार कर रहे थे. तभी रांची से लोहरदगा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद दिया. इस घटना में दो लाेगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ की. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान सेरेंगहातु तोड़ार गांव निवासी बुधवा उरांव के 28 वर्षीय पुत्र राजेश उरांव और मनराज उरांव की 41 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी उरांव के रूप में हुई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन का कहना है कि एक कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Read more

Local News