Wednesday, April 2, 2025

लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, अश्लील फोटो भेज करते थे ब्लैकमेल

Share

लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार किया है. ये अपराधी अश्लील फोटो भेज कर पैसों की वसूली करते थे

छपरा साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से साइबर अपराध में उपयोग होने वाले आधा दर्जन मोबाइल, दो लैपटॉप, दो चेकबुक पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो सगे भाई हैं. उनकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र मझनपुरा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के विजय राय के टोला गांव निवासी संजीव कुमार सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है.

ऑनलाइन लोन दिलाने करते थे ठगी

साइबर थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में साइबर अपराध एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर प्रहार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 30 मार्च को साइबर थाने को सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थानांतर्गत मानपुरा गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन लोन दिलाने एवं अश्लील तस्वीरों के माध्यम से अवैध वसूली व साइबर धोखाधड़ी की जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण साइबर थाने द्वारा मझनपुरा गांव पहुंच कर बताये गये स्थान पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में पुलिस बल को देखकर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

अश्लील फोटो भेज करते थे ब्लैकमेल

पुलिस ने जब पकड़े गये तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली, तो छह मोबाइल, दो लैपटॉप एवं दो चेकबुक बरामद हुआ. जांच करने पर उक्त मोबाइल के व्हाट्सएप से अनेक मोबाइल नंबर पर पैसा वसूलने के लिए धमकी भेजा जा रहा था और उनके मोबाइल का कॉन्टैक्ट डिटेल्स फर्जी लोन एप के माध्यम से चोरी कर उस व्यक्ति का अश्लील फोटो एडिट कर उसे एवं उसके कॉन्टैक्ट के व्यक्तियों को भेजा जा रहा है एवं उसके साथ सेक्सटॉर्शन करने का प्रयास किया जा रहा है. चैट के माध्यम से यह भी देखा गया कि कई व्यक्तियों द्वारा इनके द्वारा भेजे गये यूपीआई आईडी पर डरकर अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए पैसा भेजा गया है. इसके साथ ही बरामद लैपटॉप से कई संदिग्ध कार्य किये जा रहे थे.

Read more

Local News