रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया की एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद जी के दस्ते का सदस्य लेवी वसूली के लिए कंडेर की ओर जा रहा है. इसी सूचना पर घेराबंदी करते हुए चैनगड़ा जंगल के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया.
रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रखंड के गेसवे गांव निवासी कामेश्वर महतो का पुत्र गोविंद की गिरफ्तारी चैनगड़ा जंगल के पास मंगलवार को दिन में हुई, जब वह ईंट-भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने जा रहा था.
उग्रवादी के कंडेर आने की SSP को मिली थी सूचना
थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया की एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद जी के दस्ते का सदस्य लेवी वसूली के लिए कंडेर की ओर जा रहा है. इसी सूचना पर घेराबंदी करते हुए चैनगड़ा जंगल के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया.
उग्रवादी के पास से मोबाईल फोन और पर्चा बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से टीएसपीसी का पर्चा व रेडमी मोबाईल फोन जप्त किये हैं. पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादी ने बुढ़मू, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ईंट-भट्ठों, क्रशर एवं विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलकर अरविंद जी तक पहुंचाने की बात कबूल की.
ओरमांझी में वाहन जलाने के मामले में था वांछित
गोविंद महतो जनवरी माह में ओरमांझी में एनईपीएल कंपनी द्वारा लेवी नहीं दिये जाने पर क्रशर एवं पोकलेन समेत अन्य वाहनों को जलाने की घटना में शामिल था. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. उग्रवादी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रितेश कुमार, एसआई संजीव कुमार समेत पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही.