Tuesday, April 22, 2025

लेट स्कूल पहुंचने पर 18 छात्राओं से शिक्षक ने 100-100 बार कराई उठक-बैठक, एक की हालत बिगड़ी

Share

चतरा के एक स्कूल में लेट पहुंचने पर एक शिक्षक ने 18 छात्राओं को 100-100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी जिससे एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश है और दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 सिमरिया अनुमंडलीय मुख्यालय से सटे ग्राम बानासाडी स्थित सीएम एक्सीलेंस उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्राओं के प्रति शिक्षक का क्रूर व्यवहार सामने आया है। विलंब से विद्यालय पहुंचीं 18 छात्राओं से शिक्षक ने उठक-बैठक कराया। इस क्रम में एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। उसका इलाज चल रहा है।

सोमवार की सुबह सिमरिया प्रखंड के बगरा मोड़ गांव से 18 छात्राएं दो मिनट विलंब से स्कूल पहुंची थीं। बगरा मोड़ से बानासाडी की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। छात्राएं बस से आना-जाना करती हैं। दो मिनट विलंब से पहुंचने वाली छात्राओं से शिक्षक ने 100-100 बार उठक-बैठक करने का फरमान जारी कर दिया।

सांस लेने में होने लगी दिक्कत

एक छात्रा की उठक बैठक करते-करते तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह रोने लगी। अन्य छात्राएं भी उठक बैठक करते-करते थक गईं।

छात्राओं ने बताया कि कोई भी 100 बार उठक बैठक नहीं कर पाई। कुछ छात्राएं 80 से 85 बार तक उठक बैठक कीं। इसके बाद पैर लड़खड़ाने लगे। एक छात्रा की तो 60 से 65 बार उठक- बैठक करने में ही तबीयत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसकी जानकारी अन्य शिक्षकों को दी गई।

स्कूल पहुंचे परिजन, बच्ची को ले गए रेफरल अस्पताल

शिक्षकों ने परिजनों को फोन कर बच्ची की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। आनन फानन में परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने तुरंत बच्ची को ऑक्सीजन और स्लाइन लगाकर उपचार प्रारंभ किया। हालांकि, बच्ची की स्थिति में सुधार है।

शिक्षक के इस व्यवहार से अभिभावकों व ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण व अभिभावकों ने दोषी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।

मामला संज्ञान में आया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस प्रकार की घटना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। – दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, चतरा

Table of contents

Read more

Local News