Friday, March 28, 2025

लालू परिवार को जेल होगी तभी न्याय मिलेगा” बीजेपी नेता ने लालू यादव पर साधा निशाना

Share

बिहार में इनदिनों राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी नेता ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. पढ़िए बीजेपी नेता ने क्या कहा?

 बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी हैं. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रभाकर कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, यह तय है कि लालू और उनके परिवार के लोगों को ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में जेल जाना ही होगा. गरीबों की हाय से लालू परिवार की राजनीति का अंत हो जाएगा.” बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “बिहार की नयी पीढ़ी, जो 2005 के पहले के बिहार के बारे में नहीं जानती, उन्हें यह बताना जरूरी है कि 2005 के पहले बिहार में किस तरह की बदहाली थी. सड़क, अस्पताल, बिजली और शिक्षा की स्थिति कैसी थी. 2005 के पहले बिहार में कानून -व्यवस्था का क्या हाल था. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी ने उद्योग के नाम पर अपहरण का उद्योग खड़ा किया. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस सच्चाई को सुनने में राजद के नेताओं को मिर्ची लगती है, तो लगे. सत्य को कोई झुठला नहीं सकता.”

लैंड फॉर जॉब मामले पर भी कसा तंज

बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्र ने आगे लालू यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने जिस तरीके से गरीबों और छात्रों के साथ अन्याय किया है, उसका फल तो भुगतना ही पड़ेगा. लालू परिवार को जेल से छुट्टी नहीं मिलने वाली है. लैंड फॉर जॉब मामले में लालू और उनके परिजनों को जब जेल होगी, तभी पीड़ितों को न्याय मिलेगा. लालू दुनिया के अभूतपूर्व नेता ही नहीं, अभूतपूर्व पिता भी हैं, जिन्होंने अपने पाप के कर्मों का भागीदार अपने बेटे-बेटियों को भी बना दिया.

लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी केस में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुए. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. ये दूसरी बार था जब लालू यादव को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े करीब दर्जन भर सवाल लालू यादव से किए गए. पूर्व रेल मंत्री अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे.

Table of contents

Read more

Local News