Saturday, March 15, 2025

लातेहार में होली का जश्न सरकारी अधिकारियों के आवास पर नजर आया.

Share

लातेहारः कहा जाता है कि होली में सभी दूरियां खत्म हो जाती हैं. लातेहार एसपी कुमार गौरव के आवास में होली के दौरान यह दूरियां पूरी तरह मिट गयी. एसपी कुमार गौरव और लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर होली खेलते दिखे. डीसी-एसपी ने उपस्थित लोगों को गले लगाकर होली की बधाई दी.

दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय में शनिवार को होली मनाई जा रही है. होली को लेकर लातेहार एसपी कुमार गौरव के आवासीय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी उत्कर्ष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य कर्मचारी होली खेलने पहुंचे.

Holi celebration in Latehar SP residence as well as in district headquarters

होली खेलने आए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डीसी-एसपी ने जमकर होली भी खेली और गले लगाकर उन्हें बधाई भी दी. इस दौरान एसपी आवास में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने होली के गीत गाकर जमकर ठुमके भी लगाए. होली के गीत पर डीसी-एसपी भी झूमते नजर आए. पुलिसकर्मी ढोलक, झाल और हारमोनियम के साथ जमकर फगुआ के गीत गाए.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ डीसी ने खेली होली

वहीं लातेहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ लातेहार जिला उत्कर्ष गुप्ता ने अपने आवासीय परिसर में होली खेली. इस मौके पर चेंबर के सदस्यों ने होली के गीत गाए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी.

Holi celebration in Latehar SP residence as well as in district headquarters

लोगों को दी होली की बधाई

होली के मौके पर डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने जिला के तमाम लोगों को होली की बधाई दी. अधिकारियों ने कहा कि होली सामाजिक एकता और खुशहाली का त्यौहार है. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि त्योहार पूरी तरह शांतिपूर्ण और उमंग के साथ मनाएं. यदि कोई रंग लगाने से परहेज कर रहा हो तो उसे जबरदस्ती रंग न लगाएं. हमेशा एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें. यही होली का भी उद्देश्य है.

सुरक्षा की भी होती रही मॉनिटरिंग

होली के दौरान जिला में की गई सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी डीसी-एसपी का द्वारा लगातार की गयी. जिला के सभी सेंसिटिव स्थान पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहने के कारण पूरे जिले में शांतिपूर्ण रूप से होली का त्योहार संपन्न हो गया.

Read more

Local News