Tuesday, April 1, 2025

लातेहार में युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गये हैं.

Share

लातेहारः जिला पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले हुई युवक की हत्याकांड का खुलासा कर दिया. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में की गई थी. प्रेमिका के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल गत 25 मार्च को पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के पास स्थित जंगल के कुएं से एक युवक का शव बरामद किया था. मृतक युवक की पहचान चंद्रदेव यादव के रूप में की गई थी. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार गौरव ने मामले की छानबीन के लिए बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की. पुलिस की टीम ने पूरे मामले की छानबीन आरंभ की. छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. जिसके आधार पर पुलिस ने जब छानबीन को आगे बढ़ाया तो पता चला कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. इसके बाद पुलिस ने पिंडारकोम गांव निवासी संतोष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि मृतक का प्रेम प्रसंग संतोष यादव की भतीजी के साथ पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. जिससे नाराज होकर संतोष यादव तथा उसके परिजनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी और शव को कुएं में फेंक दिया था.

चार दिनों में हुआ मामले का खुलासा

इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम मामले की पूरी गंभीरता के साथ छानबीन आरम्भ कर दी थी. छानबीन के दौरान पता चला कि संतोष यादव अपने भतीजा रौशन यादव, साला अरविंद यादव, सुधीर यादव, जुगेश्वर यादव के साथ मिलकर चन्द्रदेव यादव को जबरन उठाकर जंगल ले गए और उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को कुआ में डाल दिया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इस छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआई रंजन कुमार, अनुभव सिन्हा, राजकुमार पांडेय ,अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Five accused arrested in case of murder of youth in Latehar

Read more

Local News