Sunday, May 4, 2025

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Share

लातेहारः जिले में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार की स्थिति गंभीर है. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. घटना लातेहार थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के पास रविवार को हुई है. जिसमें ऑटो और सवारी गाड़ी में भीषण टक्कर हुई है. इस घटना में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर है. शेष अन्य घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए हैं. हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

ओरिया गांव के समीप हुई दुर्घटना

दरअसल, रविवार को गारू प्रखंड की ओर से एक ऑटो लातेहार की ओर जा रहा था. इस क्रम में ओरिया गांव के समीप तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वाहन की सीधी टक्कर ऑटो से हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए. जबकि सवारी गाड़ी पर सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई है. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी.

एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. रुचिका के नेतृत्व में घायलों का इलाज किया गया. वहीं जांच के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायलों में गारू थाना क्षेत्र निवासी संदीप उरांव, मनीता कुमारी, कोमल कुमारी और सुमंती देवी शामिल हैं. जबकि तीन अन्य लोगों को हल्की चोट लगने के कारण उनका इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया गया.

घटना के संबंध में ऑटो पर सवार युवक जूनियर उरांव ने बताया कि ऑटो लातेहार की ओर आ रहा था और सवारी गाड़ी सरयू की ओर जा रही थी. सवारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और सवारी गाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है.

सभी घायल खतरे से बाहरः चिकित्सा पदाधिकारी

इधर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रुचिका ने बताया कि ऑटो दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि चार अन्य लोग इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Read more

Local News