Thursday, May 1, 2025

लातेहार में नक्सली अटैक पर DGP गंभीर, अधिकारियों को दिए ये ऑर्डर; अब होगा एक्शन!

Share

लातेहार में नक्सली हमले के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता गंभीर हैं। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने फरार नक्सलियों का प्रोफाइल तैयार करने और नक्सल उन्मूलन की दिशा में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने माओवादियों और अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रांची। झारखंड के लातेहार में बुधवार की रात सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी व एक को गोली मारे जाने संबंधित नक्सली वारदात के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता गंभीर हैं।

उन्होंने घटना के दूसरे ही दिन गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस प्लान बनाया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है।

डीजीपी ने अधिकारियों को अपने-अपने जिले के फरार व सक्रिय नक्सलियों-उग्रवादियों का प्रोफाइल तैयार करने को कहा है, ताकि कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।

डीजीपी ने राज्य में नक्सल उन्मूलन की दिशा में हो रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में विशेष तौर पर लातेहार, हजारीबाग, चाईबासा, लोहरदगा, पलामू में नक्सली परिदृश्य से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की चर्चा की। वहां माओवादी, अन्य उग्रवादी संगठन, स्प्लिंटर ग्रुप्स के संपूर्ण रूप से उन्मूलन के लिए डीजीपी ने वांछित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिया है।

उन्होंने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी को उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन अपनी देख-रेख में कराने को कहा है। यह भी कहा है कि उग्रवाद, गंभीर अपराध से संबंधित विगत तीन वर्षों में दर्ज कांडों की समीक्षा कर वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित करें।

डीजीपी ने जिलों को जारी किए दिशा-निर्देश

  • सभी एसपी अपने जिले में पूर्व में घटित सभी मामलों की समीक्षा करें जो माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप या अपराधिक गिरोह की धमकी या लेवी मांगने से संबंधित हैं। यह भी जानकारी लें कि ऐसी सूचनाओं के बावजूद प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं।
  • एसपी नक्सल प्रभावित जिलों में माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप्स के माध्यम से आगजनी, तोड़फोड़ से संबंधित दर्ज मामलों में शीघ्र कार्रवाई करें। जो भी आरोपित फरार हैं, उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें।
  • उग्रवाद या अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को चिह्नित कर उसके डक्यूमेंटेशन का कार्य अपडेट कर आगे की कार्रवाई करें।
  • एसपी नक्सल, स्प्लिंटर ग्रुप्स के प्रत्येक सदस्यों का प्रोफाइल बनाकर नो योर इनेमी, नो योर फ्रेंड के आधार पर अपने अधीनस्थन अधिकारियों-कर्मियों को जानकारी दें।
  • राज्य के जिस ईकाई से गोपनीय सूचना प्राप्त होती है, उसका तुरंत सत्यापन करते हुए कार्रवाई करें।
  • फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए उनके विरूद्ध उचित माध्यम से पुरस्कार के लिए शीघ्र प्रस्ताव समर्पित करें।
  • नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान और आत्मसमर्पण नीति को और प्रभावी बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें।
  • सभी एसपी अपने अधीनस्थ थाना के पदाधिकारियों को यह निर्देश देंगे कि जेल से बाहर जमानत पर छूटे उग्रवादी, अपराधी का विशेष तौर पर निगरानी रखा जा सके।

Read more

Local News