लातेहारः जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां उर्फ छोटू जी को लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के चैनपुर का रहने वाला है. यह अपने दस्ते के साथ किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. परंतु एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर नक्सली की गिरफ्तारी हो गई.
दरअसल एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल के पास जमे हुए हैं. सूचना के बाद डीएसपी भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह और सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष दास के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई.
पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही नक्सली पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे. पर पुलिस ने इस दौरान मुरारी उर्फ छोटू जी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली मुरारी ने पुलिस को बताया कि पलामू और लातेहार जिले के कुछ इलाकों में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. उसने बताया कि दस्ते में कई बड़े कमांडर भी शामिल थे जो पुलिस के आने के बाद जंगल का लाभ उठाकर भाग गए.
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर ने कहा कि आगामी मार्च 2026 तक नक्सलियों का पूरा सफाई हो जाना है. उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों के पास समय काफी कम बचा है उनके पास दो ही रास्ते हैं या तो सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर आत्मसमर्पण करें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान आरंभ है. एरिया कमांडर मुरारी की गिरफ्तारी के बाद जेजेएमपी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी नक्सली सक्रिय है वह आत्मसमर्पण कर अपना जीवन बचा लें और समाज की मुख्यधारा में जुड़ जाएं नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें.
डीएसपी भरत राम और थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुरारी उर्फ छोटू जी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है. लातेहार में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी यह मुख्य रूप से शामिल था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरारी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार उग्रवादी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.