Friday, March 21, 2025

लातेहार में चतरा के दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 12 लाख रुपये की अफीम भी बरामद की गई है.

Share

लातेहार: जिले में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 12 लाख रुपये के अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सुरेंद्र यादव और सेवा गंझू शामिल हैं. दोनों चतरा के लावालौंग के रहने वाले हैं.

opium smugglers

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के कुछ अफीम तस्कर लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र से लावालौंग की ओर जाने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सीओ नंदकुमार राम भी मौजूद थे.

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखे. लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया. जांच के दौरान जब उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें से अफीम बरामद हुई. सुरेश यादव के ट्रंक से करीब 593 ग्राम अफीम और सेवा गंझू के ट्रंक से करीब 1.860 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया.

पूरे मामले हो रही जांच

इस बीच, गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से करीब ढाई किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है. दोनों चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले कई दिनों से अफीम की तस्करी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन्हें अफीम कहां से मिली और अफीम कहां खपाई जाती थी. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more

Local News