Saturday, April 12, 2025

लाठी से मारकर शिक्षक को किया घायल

Share

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अमित शर्मा को एक दबंग ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया. शिक्षक का इलाज सीएचसी मिश्रौली में चल रहा है. हेडमास्टर रामशंकर बैठा ने बताया कि बढ़ेया गांव के देवलाल यादव का पुत्र मैनेजर यादव स्कूल आये थे. उसने आते ही शिक्षक अमित शर्मा के साथ मारपीट करने लगे

जीरादेई. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अमित शर्मा को एक दबंग ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया. शिक्षक का इलाज सीएचसी मिश्रौली में चल रहा है. हेडमास्टर रामशंकर बैठा ने बताया कि बढ़ेया गांव के देवलाल यादव का पुत्र मैनेजर यादव स्कूल आये थे. उसने आते ही शिक्षक अमित शर्मा के साथ मारपीट करने लगे. मैनेजर यादव द्वारा शिक्षक को लाठी डंडे से काफी पिटाई की गगयी. जिस से शिक्षक घायल हो गए. हेडमास्टर ने बताया कि मैनेजर यादव द्वारा स्कूल के महिला शिक्षकों के ऊपर फब्तियां कसी जाती है. आये दिन वह महिला शिक्षकों के साथ अश्लील हरकत करता है. पूर्व में इसकी शिकायत बीइओ व डीइओ कार्यालय में किया गया है. शुक्रवार को भी मैनेजर यादव एक शिक्षिका पर गलत गलत शब्द का प्रयोग किया गया. हेडमास्टर ने बताया कि मैनेजर यादव के खिलाफ आवेदन थाना में दिया गया है. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Table of contents

Read more

Local News