Sunday, March 16, 2025

ललमटिया डैम के कुएं से मिला युवक का शव

Share

सदर थाना क्षेत्र के इचाक पंचायत के ललमटिया डैम स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त चंदनडीह निवासी पवन कुमार सिंह (पिता-शंभु सिंह) के रूप में हुई.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के इचाक पंचायत के ललमटिया डैम स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त चंदनडीह निवासी पवन कुमार सिंह (पिता-शंभु सिंह) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग गाय चराने गये थे, इसी दौरान उनकी नजर कुएं में शव पर पड़ी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मृतक के पिता के अनुसार 14 मार्च की शाम पवन अपने दोस्त के साथ मनिका जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम होने के बाद वह घर नहीं लौटा. दोस्तों ने बताया कि पॉलिटेक्निक की तरफ पवन के साथ वे लोग गये. तकरीबन 6.30 बजे कॉल किया तो, पवन ने कहा कि तुरंत आ रहे हैं, लेकिन बाद में स्वीच ऑफ हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. अगले माह ही युवक की शादी थी. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

Table of contents

Read more

Local News