नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. इस मैच में मैच में रविंद्र जडेजा के बल्ले से विजय रन निकले.
रोहित और कोहली ने मैदान पर की तलवारबाजी
जैसे ही रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर की अंतिम बॉल पर चौका लगाया भारतीय खिलाड़ी मैदान पर खुशी में दौड़ते हुए पहुंच गए. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान पर तलवार बाजी करते हुए नजर आए. दरअसल मैच जीतने के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर आए गए और उन्होंने स्टंप उठा लिए और पिच पर ही एक दूसरे के साथ तलवारबाजी शुरू कर दिया. इसको देखकर भारतीय फैंस भी काफी खुश हैं कि उनके दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का प्यार मैदान पर देखने के लिए इस तरीके से मिला है.
रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया. भारत ने रोहित शर्मा 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. उनके अलावा शुभमन गिल 31 और श्रेयस अय्यर 48 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र 37, डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों के साथ सबसे ज्यादा 63 और माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड ने 40 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 53 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए.
भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
भारत ने 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है. यह उसका तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल हैं. इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. अब ने 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में धमाकेदार जीत के साथ इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीता है.