Friday, May 16, 2025

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनने पर स्लीपर के टिकट पर सेकेंड AC में कर सकेंगे सफर

Share

यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने अपग्रेडेशन सिस्टम में बदलाव किया है जिससे अब स्लीपर टिकट वाले यात्री भी सेकेंड एसी में सफर कर सकते हैं। सीटिंग और शयनयान श्रेणी के लिए अलग-अलग नियम होंगे। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को इस बारे में पत्र जारी कर दिया है। रियायती टिकटों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

धनबाद। यात्रियों के लिए अच्छी खबर। अपग्रेडेशन का विकल्प चुन कर स्लीपर के टिकट पर अब सेकेंड एसी में भी सफर कर सकेंगे। यात्रियों को बुक कराए गए टिकट पर अब दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन का लाभ मिलेगा। सीटिंग और शयनयान श्रेणी के लिए अलग-अलग अपग्रेडेशन लागू होगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अपग्रेडेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। सभी श्रेणी की खाली सीटों को अपग्रेडेशन के लिए ओपन कर दिया जाएगा।

करंट बुकिंग के लिए प्रत्येक श्रेणी में किसी भी न्यूनतम सीट को अवरुद्ध किए बिना अपग्रेडेशन के लिए सभी खाली सीटों का उपयोग किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन संजय मनोचा ने सभी जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है।

थर्ड एसी नहीं केवल सेकेंड एसी के टिकट का फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन

फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन के लिए दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन की व्यवस्था लागू नहीं होगी। थर्ड एसी के टिकट पर सेकेंड एसी के अपग्रेडेशन का लाभ ले सकेंगे। फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन केवल सेकेंड एसी के टिकट धारक यात्रियों को ही मिलेगी। इसी तरह एसी चेयर के टिकट पर एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेडेशन का लाभ ले सकेंगे।

लोअर बर्थ ले चुके सीनियर सिटीजन के टिकट अपग्रेडेशन से पहले आएगा एसएमएस

सीनियर सिटीजन को अपग्रेडेशन की सुविधा उनकी पसंद के आधार पर दी जाएगी। अगर टिकट बुकिंग के दौरान उन्हें लोअर बर्थ उपलब्ध कराया गया है और उन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है तो अपग्रेडेशन से पहले उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा।

एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि आपका टिकट उच्च श्रेणी में अपग्रेड होगा। पर लोअर बर्थ मिलेगा या नहीं इसकी गारंटी नहीं है। उनकी स्वीकृति के बाद ही अपग्रेडेशन लागू होगा।

रियायती टिकटों पर अपग्रेडेशन की नहीं मिलेगी सुविधा

निचली श्रेणी से उच्च श्रेणी में अपग्रेडेशन का लाभ केवल पूरा किराया चुका कर टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ही मिलेगा। किसी भी तरह के रियायती टिकट पर अपग्रेडेशन मान्य नहीं होगा।

Read more

Local News