Saturday, March 29, 2025

रेलवे ट्रैक के किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद

Share

बालापुर गांव के सरेह के सामने स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे से बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

motihari ;घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के सरेह के सामने स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे से बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह रेलवे ट्रैक पर बैठा था. उसी समय सीतामढ़ी से रक्सौल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई. अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.

Table of contents

Read more

Local News