Sunday, April 6, 2025

रेप का आरोपी बैडमिंटन कोच गिरफ्तार, मोबाइल में लड़कियों की गंदी तस्वीरें और वीडियो मिले

Share

बेंगलुरू में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में बैडमिंटन कोच को गिरफ्तार किया गया.

बेंगलुरु: कर्नाटक की हुलीमावु पुलिस ने नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के आरोप में बैडमिंटन कोच को गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय आरोपी तमिलनाडु का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में पीड़िता और कुछ अन्य लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. बैडमिंटन कोच पर लड़की के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप हैं.

लड़की की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी: पुलिस ने 16 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के अनुसार SSLC परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रही लड़की छुट्टियां बिताने के लिए अपनी दादी के घर गई थी. पीड़िता की दादी ने देखा कि उसकी पोती की नग्न तस्वीरें फोन पर किसी अनजान नंबर से भेजी गई हैं, तो उन्होंने तुरंत उसके माता-पिता को सूचित किया.

क्या कहा पीड़िता नेः जब लड़की की मां ने अपनी बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि बैडमिंटन कोच ने कई बार उसका यौन शोषण किया है. शिकायत में कहा गया है कि लड़की ने अपनी मां को बताया था कि आरोपी से मिलने के लिए उसने कई बार डांस क्लास और ट्यूशन छोड़ी थी. लड़की की मां ने अपनी बेटी से सारी बातें जानने के बाद हुलीमावु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस कर रही जांचः बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही लड़की से उसका कोच कई बार निजी तौर पर मिला था. जांच में पता चला कि वह उसे अपने घर ले गया और शोषण किया तथा फोटो और वीडियो बनाए. आरोपी के मोबाइल फोन में 7-8 और लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को 8 दिनों की रिमांड पर लिया गया है और जांच जारी है.

Read more

Local News