Sunday, May 25, 2025

 रिम्स में लापरवाही पर अब पड़ेगी भारी, सीधे वेतन रोकने का आदेश; नए फरमान से मचा हड़कंप

Share

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने लापरवाही बरतने वाले क्लर्कों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। दवाओं और सर्जिकल आइटम की कमी के बावजूद फाइलें न बढ़ाने पर उन्होंने भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए निदेशक ने ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

रांची। रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले संबंधित क्लर्क या अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

बार-बार लिखित और मौखिक आदेश के बावजूद भी लिपिक व अधिकारी द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था।

निदेशक ने बताया कि स्टोर में दवा, कंज्यूमेबल्स, सर्जिकल आइटम आदि का स्टाक शून्य होने पर फाइलें बढ़ाई जा रहीं थीं। यह स्पष्ट रूप से कदाचार और भ्रष्टाचार की मंशा को दर्शाता है।

ऐसा करने में व्यक्तिगत लाभ की संभावना है, जिस वजह से फाइलों को समय से नहीं बढ़ाया जा रहा था। जिस वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजो के साथ-साथ इमजरेंसी में दवाओं का टोटा हो चुका है और मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदकर लानी पड़ रही है।

मालूम हो कि दैनिक जागरण ने सात मई को दवाओं की कमी को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद भी लगातार दवाओं की समस्याओं को लेकर खबर प्रकाशित किया जाता रहा।

कार्रवाई के निर्देश

निदेशक ने ऐसे सभी क्लर्क या अधिकारी को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी स्टाक शून्य होने के बाद फाइल बढ़ाएंगे, उनके खिलाफ वेतन रोकने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले से रिम्स में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की उम्मीद है।

Read more

Local News