Friday, April 18, 2025

रिम्स के 59वीं शासी परिषद की बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स ओपीडी की समय सीमा, आर्थिक मदद समेत कई फैसले लिए.

Share

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ यानी रिम्स में अब मरीजों को शाम 6 बजे तक ओपीडी सेवा मिलेगी. रिम्स के 59वीं शासी परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह जानकारी दी है.

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज नहीं बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की लाइफ लाइन है. लिहाजा आने वाले दिनों में राज्यवासियों को सेवा देने के मामले में रिम्स और बेहतर बनेगा. शासी परिषद की बैठक में एक बड़ा फैसला चौकीदार गार्ड को लेकर लिया गया है. बहुत जल्द रिम्स में तैनात 380 गार्ड में से आधे गार्ड हटा दिए जाएंगे. उनकी जगह प्राईवेट गार्ड रखे जाएंगे.

रिम्स में मौत पर पीड़ित परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद

शासी परिषद की बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुआ. इसमें रिम्स के पूरे स्ट्रक्चर में बदलाव पर सहमति बनी है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि रिम्स में बहुत जल्द सीटी-एमआरआई मशीनें स्थापित की जाएंगी ताकि मरीजों को बेहतर जांच की सुविधा मिल सके.

इसके अलावा आयुष्मान कार्ड का भी बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ 5 शव वाहन हैं. लिहाजा, पांच और नये शव वाहन खरीदे जाएंगे. ऐसा होने से अन्य जिलों तक शव पहुंचाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा रिम्स में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

रिम्स में 100 टेक्निकल स्टाफ की होगी बहाली

शासी परिषद की बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि रिम्स के डॉक्टरों को प्रोमोशन भी दिया जाएगा. साथ ही 15 दिनों के भीतर 100 नॉन टेक्निलक स्टाफ की बहाली होगी. ऐसा होने से मरीजों के मेडिकल जांच को गति मिलेगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ राज कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

ranchi-rims-opd-services-will-now-run-till-6-pm

Read more

Local News