Saturday, April 26, 2025

रिम्स के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगाई प्रमोशन की फाइल

Share

रिम्स के डॉक्टरों के लिए एक खुशखबरी है, जल्द ही कई डॉक्टरों को प्रमोशन मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 100 डॉक्टरों की प्रमोशन की फाइल मंगाई है, जिस पर वो स्वास्थ्य सचिव के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद पदोन्नति के लिए डॉक्टरों का चयन किया जाएगा.

 राजधानी रांची में स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों के लिए एक खुशखबरी है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रिम्स के 100 डॉक्टरों की पदोन्नति की फाइल अपने पास मंगाई है. प्रमोशन से पहले मंत्री स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ इस पर चर्चा करेंगे. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट कह दिया है कि समीक्षा के बाद ही पदोन्नति के लिए चयनित डॉक्टरों की लिस्ट जारी की जाएगी. साथ ही ऐसे डॉक्टर जिनका चयन नहीं हो पाया है, उनका फिर से साक्षात्कार लिया जा सकता है. इस बात पर विचार किया जा रहा है.

नवंबर महीने में ही लिया गया था इंटरव्यू


ऐसा माना जा रहा है कि चयनित डॉक्टरों की लिस्ट जारी करने के बाद रिम्स द्वारा वंचित डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया जाए. फिलहाल, जो डॉक्टर पदोन्नति के लिए चयनित हैं, उनका इंटरव्यू नवंबर महीने में ही लिया गया था. इस साक्षात्कार प्रक्रिया में रिम्स के लगभग 100 डॉक्टर शामिल हुए थे. इस चयन प्रक्रिया के लिए बाहर से एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया था. साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग भी हुई थी. प्रक्रिया पूरी होने पर विभाग को चयनित डॉक्टरों की लिस्ट भेजी गई थी. इस सूची को पारित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स जीबी में दिया गया था. इसी वजह से रिम्य जीबी की 59वीं बैठक में इसे एजेंडा बनाया गया था, लेकिन सदस्यों की सहमति नहीं बनने के कारण इसे पारित नहीं किया गया.

आज से हेल्थ मैप में शुरू होगी एमआरआइ

इसके अलावा शनिवार 26 अप्रैल 2025 से रिम्स में भर्ती आयुष्मान और बीपीएल मरीजों की एमआरआइ जांच सरकार की अधिकृत जांच एजेंसी हेल्थ मैप में शुरू हो जायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन और हेल्थ मैप के साथ हुई बैठक के बाद इससे संबंधित अधिकारियों की बैठक में लिया गया. अब ऐसे मरीजों की एमआरआइ जांच के लिए एलाऊ फ्री की एक पंजी बनायी जायेगी, जिसके आधार पर हर महीने का हेल्थ मैप को एक विपत्र जमा करना होगा. इसी के आधार पर जांच का भुगतान किया जाएगा.

Table of contents

Read more

Local News