छत्तीसगढ़ में 12 मई की सुबह गमों और दुखों के पहाड़ टूटने के साथ शुरू हुई. राजधानी रायपुर के खरोरा में एक ट्रेलर और मालवाहक गाड़ी के बीच टक्कर हुई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. 14 लोग इस दुखद हादसे में घायल हो गए. रायपुर के एसएसपी ने जानकारी दी कि कुल 35 लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद मालवाहक वाहन से लौट रहे थे. तभी एक ट्रेलर ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी. इसमें कुल 13 लोगों की जान चली गई.
हादसे के बाद शोक में डूबा छत्तीसगढ़: इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में मातम फैल गया. दुखद घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इसके साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश सीएम ने जारी किए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर जताया शोक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर दुख प्रकट किया. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया साइट एक्स के अपने शोक संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों के मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया: पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर के इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने पीएमओ एकाउंट से पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.