Monday, March 31, 2025

रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 5400 होमगार्ड्स को 24 जिलों में तैनाती के लिए किया कॉल अप किया गया है.

Share

रांची: रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए राज्य के 24 जिलों में करीब 5400 होमगार्ड्स की तैनाती की जाएगी. स्वीकृति आदेश में यह बताया गया है कि रामनवमी 2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी जिलों के लिए 04 अप्रैल से 08 अप्रैल तक कुल 5 दिनों के लिए 5400 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. निर्देश मिलने पर 04 अप्रैल को होमगार्ड अपने-अपने जिलों में योगदान दे देंगे, जहां से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें विधि व्यवस्था के संधारण में लगाया जाएगा.

कॉल अप के लिए लिखा गया पत्र

पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि इस वर्ष रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक मनाया जाने की संभावना है. रामनवमी पर्व आपसी सद्भाव प्रेम और भाईचारे की भावना से मनाया जाना चाहिए, लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर शरारत कर स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया जाता है जो आगे चलकर सांप्रदायिक रूप ले लेता है. इससे विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य के रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, पलामू और लोहरदगा जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है. फलस्वरूप रामनवमी पर्व 2025 के अवसर पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण के लिए 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कुल 5 दिनों के लिए होमगार्ड को कॉल ऑफ किया जाना अत्यंत आवश्यक है.

किस जिले को कितना मिलेगा बल (होमगार्ड्स)

रांची- 500, खूंटी- 100, रामगढ़- 100, लोहरदगा- 200, गुमला- 200, सिमडेगा- 100, जमशेदपुर- 300, चाईबासा-300, सरायकेला- 150, धनबाद- 300, बोकारो- 300, पलामू- 250, गढ़वा- 200, लातेहार- 2500, हजारीबाग- 500, चतरा- 250, कोडरमा- 100, गिरिडीह- 200, दुमका- 150, जामताड़ा- 300, साहिबगंज- 200, गोड्डा- 200, पाकुड़- 100, देवघर- 150

Read more

Local News