हजारीबागः रामनवमी पर्व के मद्देनजर डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि आप सभी को रामनवमी जुलूस के दौरान अपने-अपने कर्तव्य एवं प्रतिनियुक्त स्थान के बारे में जानकारी दे दी गई है. रामनवमी जुलूस समाप्त होने तक आप सभी को अलर्ट रहना है. किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी है. आप सभी अपने वरीय अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे तथा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे शहर में 22 जोन बनाए गए हैं. सभी जोन में डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी तरह की कोई दिक्कत होने पर हम तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे. हम रामनवमी जुलूस को लगातार जारी रखेंगे.
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि अगले 36 घंटे आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. सभी को एकजुट होकर रामनवमी जुलूस को अच्छे एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. जुलूस के दौरान होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष को अवश्य दें.
उन्होंने कहा कि बंसीलाल चौक, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक और इंद्रपुरी चौक पर हर तरफ से जुलूस आते हैं. हम एक-एक करके चौराहों पर आने वाले जुलूसों को बढ़ाने का काम करेंगे. हम किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे.