रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने हाईकोर्ट के निर्देश के बीच रविवार 6 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. रांची में निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के विद्युत अधीक्षण अभियंता ने पत्र जारी कर सभी रामनवमी पूजा समितियों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
विद्युत अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने रामनवमी पूजा समिति से अपील की है कि झंडा खड़ा करते समय बिजली के तार या उपकरण का ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की लापरवाही से अप्रिय घटना हो सकती है. बसों व अन्य बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे और न ही उस पर कोई ऊंची सामग्री या ऊंचा झंडा लगाया जाए.
जुलूस के दौरान समिति के स्वयंसेवक जुलूस के साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर लगातार विशेष नजर रखें, ताकि किसी की लापरवाही या गलती से कोई दुर्घटना न हो. श्रद्धालु या आम लोग जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तार या उपकरण को न छुएं और न ही किसी डंडे या अन्य माध्यम से उनसे संपर्क करने का प्रयास करें.
आपात स्थिति के लिए जेबीवीएनएल ने बनाया कंट्रोल रूम
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए जेबीवीएनएल ने कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए बिजली से जुड़ी कोई भी अप्रिय घटना होने पर मोबाइल नंबर 9431135682 पर तुरंत सूचना दी जा सकती है. जेबीवीएनएल ने कुसई कॉलोनी डोरंडा में यह कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें 24 घंटे अधिकारियों की पूरी टीम तैनात की गई है. इसके अलावा सभी पावर सबस्टेशनों पर बने कंट्रोल रूम में जूनियर इंजीनियर के साथ एक टेक्निकल टीम भी मौजूद रहेगी.