Monday, April 7, 2025

रामनवमी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच लोग बुरी तरह झुलसे

Share

जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान झंडा हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे पांच लोग घायल हो गए हैं.

जमशेदपुर: जिले के छोटा गोविंदपुर मे रामनवमी झंडा विसर्जन जुलुस के दौरान झंडा के हाई टेंशन तार से सटने से पांच व्यक्ति घायल हो गए हैं. परसुडीह थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी है.

दरअसल, परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा गोविंदपुर के समता नगर में रामनवमी झंडा अखाड़ा जुलूस के दौरान झंडा का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आ गया. तार से सटते ही जोरदार आवाज हुई. वहीं, पांच व्यक्ति घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस गस्ती की टीम पहुंची और तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा गया. जहां फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा का झंडा हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे अखाड़ा के पांच सदस्य बुरी तरह झुलस गए हैं. तत्काल सभी घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया– मो फैज अहमद, परसुडीह थाना प्रभारी

घायलों में विजय कुमार दे, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह और प्रदीप वर्मा शामिल है. उन्होंने बताया कि पांच घायलों में से एक की स्थिति गंभीर थी, जिसे टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य चार घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.

five-people-burnt-during-contact-with-high-tension-wire-in-ram-navami-julus-jamshedpur

Read more

Local News