रामगढ़: आज रामनवमी का आखिरी मंगलवार है और रामनवमी के इस मंगलवार को राम भक्तों ने रामगढ़ शहर में भव्य मंगला जुलूस निकाला. हर तरफ जय श्री राम के नारे और आस्था में डूबे राम भक्तों की टोलियां नजर आ रही हैं. करीब दो किलोमीटर तक मंगला शोभा यात्रा में राम भक्त शामिल हो रहे हैं.
यह जुलूस और शोभा यात्रा रामगढ़ शहर के सिदो कान्हू मैदान से शहर के फुटबॉल मैदान तक पहुंचनी है. इस भव्य शोभा यात्रा और जुलूस में जिले के कोने-कोने से राम भक्त पहुंचे हैं. भक्त हाथों में अस्त्र-शस्त्र लेकर जुलूस में शामिल हुए हैं. इस जुलूस में गोला, चितरपुर, कुजू, सांडी, अरगड्डा, पतरातू, भुरकुंडा से राम भक्त शामिल हुए.
मंगला जुलूस में एक तरफ लोग भक्ति गीतों पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं भव्य जुलूस के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार खुद जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. रामनवमी महासमिति के सदस्य पूरे जुलूस की निगरानी कर रहे थे. जुलूस और शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए.
रामगढ़ जिले के रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि सभी जिलों की महासमितियों के सहयोग से यह भव्य आयोजन हो सका है. इस जुलूस और शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां, पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं. सभी ने भरपूर सहयोग दिया है. पूरा रामनवमी उत्सव एक साथ मनाया जा रहा है. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि रामनवमी महासमिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से राम भक्तों ने भाग लिया है. सभी में काफी उत्साह है. 6 तारीख को रामनवमी का त्योहार मनाया जाना है और आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भगवान राम की महिमा और उनकी भक्ति अपने आप में हमें शक्ति प्रदान करती है. भगवान राम की भक्ति और शक्ति हमारे बीच अमिट है. इस शोभायात्रा में पुरुष एवं महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया है तथा वे पूरी शोभायात्रा में शांतिपूर्ण तरीके से एवं भक्तिमय वातावरण में चल रहे हैं. हमारी पूरी टीम सुरक्षा के लिए तैनात है.