Sunday, February 23, 2025

रामगढ़ में ग्रामीण सीसीएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन सीसीएल अधिकारी और ग्रामीणों के बीच सुलह करने में जुटा है.

Share

Villagers protest against CCL management in Ramgarh

रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बसंतपुर वासरी के समीप सीसीएल द्वारा न्यू प्रोजेक्ट के बीपी कोतरे प्रोजेक्ट के होने वाले भूमि पूजन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते पूजा नहीं हो सकी.

सीसीएल के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

हजारों की संख्या में महिलाएं हाथों में तख्तियां, काले झंडे लेकर विरोध करने मौके पर पहुंची और जमकर विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए सीसीएल प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की.

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

दरअसल, वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र के सीसीएल बसंतपुर के समीप सीसीएल द्वारा न्यू प्रोजेक्ट के बीपी कोतरे प्रोजेक्ट का आज भूमि पूजन कार्यक्रम की तिथि तय थी. इसको लेकर सीसीएल द्वारा पूरी तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया.

यहां की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. कई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मांडू प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ रामगढ़ एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए. सीसीएल अधिकारियों के साथ उनकी उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई, लेकिन किसी भी स्थिति में ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे.

क्या है पूरा मामला

महिलाओं का कहना है कि हमारी जमीन सीसीएल ने अधिग्रहित कर ली है. सीसीएल को उसके बदले नौकरी, मुआवजा दे. उन्हें उनका अधिकार दिया जाए, इसके बाद ही यहां भूमि पूजन व खनन का कार्य शुरू करने देंगे. पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे.

Read more

Local News