रामगढ़: जिला पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. हजारों खाली बोतल के साथ-साथ अलग-अलग ब्रांड के हजारों विदेशी नकली शराब भी जब्त किया है. शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ की मौजूदगी में पूरी रात छापेमारी हुई है. छापेमारी में अब तक शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 अपराधियों, दो लग्जरी गाड़ी, एक बुलेट और एक मालवाहक टेंपो के साथ कई अन्य सामग्री को जब्त किया गया है.
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के गडके में अवैध विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार तीन दिनों तक पूरी टीम अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारी और अवैध रूप से एक घर में बना रहे नकली विदेशी शराब के आसपास रेकी की. गडके में यूनिवर्सिटी के पीछे बने एक विशाल मकान में अवैध विदेशी शराब को अलग-अलग ब्रांड के बोतलों में पैक करा कर सिंडिकेट बना कर नकली शराब को बिहार भेजा जा रहा था.
मौके से गिरफ्तार युवकों ने बताया कि इस कारोबार को बिहार के 5-6 लोग करवा रहे हैं, जो रांची के ओरमांझी चंदवे में रहते हैं. पुलिस द्वारा जब बताए गए पते पर जाकर उन लोगों को गिरफ्तार किया गया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवकों द्वारा नकली शराब बनाकर बिहार में महंगे दामों में बेचा जाता था. पकड़े गए नकली विदेशी शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले पर कार्रवाई करने में जुटी है. हिरासत में लिए गए लोग बिहार-बंगाल के साथ-साथ झारखंड के रांची, धनबाद और रामगढ़ जिले के हैं.