रामगढ़ के पतरातू में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना हुई है. घटना पतरातू थाना क्षेत्र के कोयला एंट्री गेट पर हुई है. फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिस जगह अपराधियों ने फायरिंग की है, वहां 5 कारतूस मिले हैं. फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग का पर्चा छोड़ा है.
रामगढ़ जिले के पतरातू में फायरिंग क घटना हुई है. बदमाशों ने रंगदारी की भी मांग की है. पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कोयला एंट्री के चेक पोस्ट पर फायरिंग की यह घटना हुई है. घटना बुधवार देर पतरातू रेलवे गेट के समीप रेलवे साइडिंग कोयला एंट्री गेट के चेक पोस्ट पर करीब 11:55 बजे हुई.

पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद कोयला लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते हैं. उनसे रंगदारी की मांग की गयी है. घटनास्थल से पुलिस को गोली के 5 खोखे बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि गोली चलाने वाले दो लोग बुलेट से आये थे.

गोली चलाने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग के नाम से पर्चा छोड़ा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले अपराधी राहुल गैंग के सदस्य हैं. इस घटना के बाद से कोयले की ठुलाई क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पतरातू पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.