रामगढ़: प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा में हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में गुरुवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ रामगढ़ के गोला थाना के गेट के सामने धरना दिया. इस दौरान पुलिस की कार्यशैली, प्रशासन की भूमिका के खिलाफ नारेबाजी की.
पत्थर चलाने वालों पर हो कार्रवाईः मनीष जायसवाल
इस मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सोसोंकला की घटना में एक गुट के लोगों ने पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी की थी. जिसमें महिलाएं सहित कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस को पूरे मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद हमने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था बावजूद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके विरोध में आज धरना दिया गया है. वहीं झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वो फूहड़ भाषा के लिए जाने जाते हैं . सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि कौन मजबूत है, कौन कमजोर है एक बार सड़क उतर जाइए पता चल जाएगा.
हेमंत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप
वहीं हजारीबाग के इचाक में शिवरात्रि के दिन हुई घटना पर सांसद ने कहा कि सिर्फ चोंगा(लाउडस्पीकर) लगाने के लिए एक गुट के लोगों ने बवाल किया. इस दौरान उन्हीं लोगों के द्वारा पहला पत्थर चलाया गया था. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है.
गिरिडीह सांसद भी हेमंत सरकार पर बरसे
वहीं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास लोग आवेदन देते-देते परेशान हो गए हैं. साथ ही उल्टा हम लोगों पर ही कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जब से बनी है, तब से हम पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि चितरपुर में कई जगहों पर गौ हत्या हो रही है. यह सब किनके संरक्षण में चल रहा है. प्रशासन सोया हुआ है. पूरे चितरपुर में बांग्लादेशियों को दामाद बनाकर बसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त
वहीं धरना में बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं के हाथों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां थी.वहीं धरना को लेकर बड़ी संख्या में गोला थाना के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. देर शाम रामगढ़ एसडीएम अनुराग तिवारी व पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया. वहीं इसके पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
सोसोंकला गांव में हुई थी घटना
पिछले दिनों गोला थाना क्षेत्र के सोसोंकला गांव में सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक गुट के द्वारा पत्थरबाजी की गई थी. घटना में महिलाएं समेत कई लोग घायल भी हुए थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से एफआईआर की थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने पुलिस प्रशासन को विशेष समुदाय के दोषियों को 15 दिन के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया. जिसके विरोध में यह धरना-प्रदर्शन किया गया.